धनिया (coriander) को ऐसे करें इस्तेमाल। रसोई के सामग्री
अपडेट करने की तारीख: 16 मार्च
धनिया मसाला ( coriander masala)
आज का यह लेख उन लोगों के लिए बेहद ही मददगार साबित हो सकता है जो रसोई में उपयोग होने वाले मसालों के बारे में जानना चाहते हैं। अगर आप एक बेहतरीन किशन मास्टर बनना चाहते हैं या आपके पास एक रेस्टोरेंट है तो यह लेख और भी मददगार हो सकता है। आज हम आपको एक ऐसे मसाला के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो भोजन में एक अलग ही निखार लाता है और इस मसाला को सब्जी बनाते समय कब उपयोग करते हैं इसके बारे में जरूरी टिप्स देने की भी कोशिश करेंगे, इस मसाला का नाम है धनिया (coriander) तो फिर चलिए इसके बारे में जानते हैं ?
धनिया मसाला बनाता है भोजन को स्वादिष्ट
खाना या सब्जी पकाते समय भोजन को स्वादिष्ट तथा पुष्टिकर बनाने के लिए इसमें मसाला डाला जाता है यह सिर्फ मसाला ही नहीं बल्कि एक औषधि भी है, जिससे भोजन स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि इनके गुणों में भी बढ़ोतरी होती है। मसाले तो बहुत तरह के होते हैं लेकिन आज हम रसोई में आसानी से मिल जाने वाले धनिया मसाला के बारे ही में चर्चा करेंगे...
इसका उपयोग लगभग सभी तरह के व्यंजन बनाने के दौरान किया जाता है। धनिया मसाला औषधि गुणों से भरी हुई है इसका उपयोग भोजन को और अधिक लाजवाब बनाने तथा व्यंजन के सजावट में भी होता है, यह खाने का स्वाद को कुछ यूं बढ़ा देता है कि हर कोई खाना पकाते समय इसका उपयोग करना पसंद करते हैं लेकिन इसका उपयोग कब और किस प्रकार से होता है इसके बारे में जरूर जान लेना चाहिए तो चलिए समझते हैं कि इसका उपयोग कैसे करते हैं ?
इस तरह से होता है धनिया का उपयोग
सब्जी बनाते समय धनिया का उपयोग सभी करते होंगे लेकिन इसे कब और कैसे करना है यह मालूम नहीं रहता जिसके कारण इस मसाले का सब्जी में कोई स्वाद नहीं रह जाता और बिना स्वाद की सब्जी का सेवन करना आखिर किसे पसंद होगा, तो फिर इस मसाले का उपयोग कैसे करना चाहिए ?
धनिया मसाला के मुख्यतः 3 से 4 रूप में होता है जिनका इस्तेमाल व्यंजन विधि के अनुसार भोजन पकाने की शुरुआत, मध्य और अंत तीनों अवस्थाओं में किया जा सकता है । इनका रूप निम्न प्रकार के हैं -
हरी धनिया बीज ( Green coriander seeds)
सूखी धनिया बीज ( Dry coriander seeds )
धनिया पाउडर ( Coriander powder)
हरी धनिया पत्ती (Green coriander leaves)
अब धनिया मसाला के इन सभी प्रकारों के बारे में समझेंगे कि किस प्रकार से इनका उपयोग भोजन पकाने के दौरान किया जाता है-
1. हरी धनिया बीज
हरी धनिया बीज का सब्जी पकाने के दौरान बहुत ही कम उपयोग किया जाता है क्योंकि यह कच्ची होती है अगर यह सब्जी बनाने के दौरान अच्छे से नहीं पका तो ये भोजन में कच्ची रह जाता है और भोजन से कच्चापन का स्वाद आता है। लेकिन लंबी अवधि तक पकने वाले सब्जी में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं । अक्सर इसका उपयोग सब्जी पकाते समय प्याज, अदरक, मिर्च इत्यादि सामग्री के साथ मिक्सी में पीसकर पेस्ट बनाकर कुकिंग तेल के साथ फ्राई करने के दौरान किया जाता है इससे सब्जी का स्वाद बढ़ता है।
यह पकने में टाइम लेता है इसलिए इसका उपयोग सब्जी पकाने की शुरुआत अवस्था में करनी चाहिए। इसे व्यंजन बनाने के मध्य और अंत में ना डाले तो बेहतर होगा नहीं तो इसे पकाने के चक्कर में सब्जी की गुणवत्ता में कमी हो सकता है।
2. सूखी धनिया बीज
हरी धनिया बीज को एक-दो दिन तक धूप में रखने पर यह सूख जाती है तब यह सूखी धनिया बीज कहलाती है। इसका इस्तेमाल रेसिपी के अनुसार सब्जी पकाने के शुरुआती अवस्था में तेल में फ्राई करते समय किया जाता है, दाल या तरी वाले सब्जियों में इससे तड़का भी लगाया जाता है।
3. धनिया पाउडर
सूखी धनिया बीज को पीसकर चूर्ण बना देने से यह धनिया पाउडर कहलाता है, अगर बीज को भुनकर पाउडर बनाए तो अधिक स्वादिष्ट मसाला बन जाता है, इस पाउडर का इस्तेमाल सब्जी बनाने के दौरान मसाला के रूप में सर्वाधिक होता है। इसे रेसिपी के अनुसार भोजन पकाने की शुरुआत, मध्य और अंत तीनों अवस्थाओं में किया जाता है।

4. हरी धनिया पत्ती
हरी धनिया पत्ती एक ऐसी पत्ती है जिसे अक्सर व्यंजन तैयार करने के अंत में व्यंजन को अधिक स्वादिष्ट बनाने तथा गार्निश करने के उपयोग होता है। हरी धनिया का व्यंजन में सजावट के बाद यह बेहतरीन लुक देता है अक्सर जिसे देख घर पर आए मेहमान और रेस्टोरेंट्स का कस्टमर खाने के लिए गदगद हो जाते हैं। इस पत्ती को हर तरह के रेसिपी के अंत में उपयोग किया जाता है।
आज के इस लेख में हमने धनिया मसाला के बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश की है अगर आप कुकिंग करने के शौकीन है तो हमारे इस वेबसाइट पर बने रहिए हम यहां पर रेसिपी से संबंधित लेख अपलोड करते रहते हैं।
धन्यवाद !
लेखक : नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम नुपेश g है, आशा है यह लेख आप सभी को पसंद आया होगा। इस website पर पाठकों के लिए शानदार रेसिपी और अन्य जानकारी से संबंधित लेख अपलोड करता रहता हूं। अगर आप इस लेख के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं या लेख में त्रुटि नजर आए तो different00info@gmail.com या नीचे जाकर Contact us पर क्लिक कर हम तक पहुंच सकते हैं।