top of page

छोले की सब्जी बनाने तरीका |

अपडेट करने की तारीख: 16 मार्च

स्वादिष्ट छोले की सब्जी कैसे बनाते हैं

Chhole ki sabji kaise banate hain



Chhole restaurant style, Chhole recipes , Chhole recipe marathi,  Chhole  chana recipe , Chhole masala ki sabji , chhole dish
Title : Tasty aalu and chhole recipe


नमस्कार दोस्तों ! आज के इस लेख में हम छोले की रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं जो भारत में बहुत ही ज्यादा फेमस है जिसका स्वाद लेना हर कोई पसंद करते हैं इसे घर पर बनाना भी आसान है, इसे बनाने के कई सारे तरीके होते हैं लेकिन आज हम इसे आलू के साथ बनाएंगे .


इस सब्जी को बनाने में आलू, दही, काबुली चना और मसाला इत्यादि का उपयोग होता है. इसमें काबुली चना को कुकर में पकाते हैं और आलू को भी उबालकर इसे कद्दूकस करते हैं. तथा दही को बहुत से मसाले के साथ मिक्स करके तैयार किया जाता है और इसमें छोले मसाला भी डाला जाता हैं। चलिए इसे बनाने की पूरी प्रक्रिया को समझते हैं ?


छोले बनाने की विधि

Chhole banane ki vidhi



सामग्री

Chhole kaise banana chahiye , Chhole banate hain dikhaiye , Chhole kaise banate hain dikhao , Chhole kaise bane , Chhole kaise lagate hain , Jadui chhole , Chhole kaise banae jaate hain
Tittle : Chhole a delicious recipe


  • 1 कप काबुली चना

  • 1/4 कप खाने का तेल

  • 2-3 तेज पत्ता

  • 1 काली इलायची

  • 2 हरे इलायची

  • 2 दालचीनी

  • 2 tsp धनिया पाउडर

  • 3-4 मीडियम साइज की आलू

  • 2 tsp लाल मिर्च

  • 1/2 tsp हल्दी पाउडर

  • 5 tsp छोले मसाला

  • 1 tsp गरम मसाला

  • 1/2 कप दही

  • 1/2 tsp काली मिर्च

  • 1 tsp जीरा बीज

  • 1/4 tsp हींग

  • 2 मीडियम साइज प्याज

  • 1.5 tbsp लहसुन और अदरक पेस्ट

  • 3 हरी मिर्च

  • नमक स्वादानुसार



पूर्व तैयारी


- काबुली चना को को पकाने की प्रक्रिया



chhole slow cooker , safed chhole kaise banaen , safed chhole kaise banate hain , chhole aloo , chhole aalu kaise bante hain , chhole aloo ki recipe , aalu chhole ki recipe
Tittle : Best chickpea for taste

  • 1. एक कप चना लें इसे 7 से 8 घंटे तक पानी में डुबोकर रखें।

  • 2. 7 से 8 घंटे बाद प्रेशर कुकर लें और इसमें निम्न सामग्री को डालते जाएं.

  • 3. भीगे हुए काबुली चना डालें.

  • 4. 1/2 tsp नमक डालें.

  • 5. दालचीनी के 2 छोटा टुकड़ा डालें.

  • 6. 1 काली इलायची डालें.

  • 7. 1 tsp धनिया पाउडर डालें.

  • 8. 3 हरे इलायची डालें.

  • 9. 2 कप पानी डालें।

  • 10. अच्छे से मिक्स करें और प्रेशर कुकर को ढककर इसे गैस पर मीडियम फ्लैम पर रख दें। लगभग 5 -6 सिटी पर काबुली चना पक जाएगा ।


-आलू को पकाने की प्रक्रिया



chhole recipe instant pot , chhole restaurant , chhole wala chana , chhole eating well,  chhole banane ka tarika
Tittle : Potatoes for chhole sabji


  • 4 मीडियम साइज के आलू लें.

  • इन्हें पानी में उबालकर पकाएं .

  • आलू पकने के बाद इ