लाजवाब खीर तैयार करें । Kheer recipe guide । Flavoured with dry fruits
अपडेट करने की तारीख: 19 मार्च
खीर बनाने की सही तरीका
नमस्कार दोस्तों ! आज के इस लेख में खीर बनाने की मजेदार रेसिपी बताएंगे. इसमें हम खीर बनाने से संबंधित सभी सवालों के बारे में चर्चा भी करेंगे.
खीर ( फिरनी ) क्या है ?

खीर, चावल और दूध से बनी एक मिष्ठान है इसके स्वाद को बढ़ाने के लिए इसे कई तरीकों से बनाया जाता है तथा इसमें काजू, बादाम, अखरोट और किशमिश जैसे विभिन्न प्रकार की सामग्री भी डाला जाता है.
यह व्यंजन भारत में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है यहां के अलग-अलग राज्यों में इसे पकाने के विधि भी नाना प्रकार के हैं. लेकिन आज हम आपको इसे बनाने के बहुत ही शानदार विधि शेयर करेंगे.
टेस्टी खीर ( Rice pudding ) बनाने की विधि
सामग्री
1/4 कप छोटा आकार का चावल ( short grain rice )
1 tbsp घी
भैंस का 1 लीटर फुल फैट दूध ( full cream milk )
8-10 केसर के धागे
2 मुट्ठी भर काजू
1 मुट्ठी भर बादाम
1 मुट्ठी भर अखरोट
1 मुट्ठी भर किशमिश
2 Tbsp इलायची
शक्कर स्वाद अनुसार
स्वादिष्ट खीर बनाने की प्रक्रिया
पूर्व तैयारी
1/4 कप चावल को आधे घंटे तक पानी में भिगोकर रखें.
एक मुट्ठी भर काजू को आधे घंटे तक पानी में डुबोकर रखें.
आधे घंटे बाद छन्नी से चावल को निथार लें और डुबोए गए काजू को भी अलग कर लें।
भीगे हुए चावल से थोड़ा सा चावल अलग कर लें और उसे भीगे हुए काजू के साथ मिक्सी के मदद से पेस्ट बना दें.
1 मुठ्ठी काजू ,बादाम और अखरोट को टुकड़ो में काट लें.
इलायची के बीज से छिलके को बाहर कर ले और बीज को पीसकर चूर्ण बना लें।
विधि
एक लड़ाई ले इसे गैस पर मीडियम फ्लैम पर रखें कढ़ाई को घी से ग्रीस करें इसके बाद 1 लीटर दूध डालें.
जब दूध में उबाल आए तब कढ़ाई से एक कप दूध निकाल लें.
निकाले गए 1 कप दूध में थोड़ा सा केसर डालकर रख दें, केसर इसमें अपना फ्लेवर छोड़ेगा.
कढ़ाई वाले दूध में चावल को डाल दें, जब तक चावल पक न जाए तब तक बीच बीच में चम्मच चलाते रहें. जैसे जैसे चावल पकने लगेगा वैसे वैसे वह ऊपर की ओर आएगा.
जब चावल पक जाए तब काजू और चावल का पेस्ट डालें.
केसर मिलाकर रखे गए एक कप दूध को डालें.
स्वाद अनुसार शक्कर डालें.
2-3 मिनट तक अच्छे से पकाएं और बीच-बीच में चम्मच चलाते रहें.
अब गैस को बंद कर दें.
इसके ऊपर बादाम, काजू ,किसमिस , अखरोट और चिरौंजी को डालकर मिक्स कर दें.
इस तरह से टेस्टी खीर तैयार हो जाएगा.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ )
1. खीर बनाने के लिए कौन सी चावल का इस्तेमाल करें ?
खीर बनाने के लिए छोटे चावल का उपयोग करें तो ज्यादा बेहतर होगा इससे खीर ज्यादा स्वादिष्ट बनती है. आप चाहे तो बासमती चावल का भी उपयोग कर सकते हैं.
2. खीर बनाने के लिए कौन सी दूध का इस्तेमाल करें ?
खीर बनाने के लिए भैंस का फुल क्रीम ( fat ) वाला दूध या कच्चे दूध का इस्तेमाल करें.
3. खीर बनाते टाइम शक्कर किस समय डालना चाहिए ?
शक्कर को अंत में डालें जब चावल पूरी तरह से पक जाए, अगर इसे पहले डालेंगे तो चावल को अच्छे से पकने नहीं देगा.
4. क्या खीर में केसर डालना जरूरी है ?
केसर डालना जरूरी नहीं है यह वैकल्पिक है अगर आप खीर में एक शानदार फ्लेवर चाहते हैं तो केसर जरूर डालें.
5. खीर में कौन कौन से ड्राई फ्रूट डाले जाते हैं ?
काजू , बादाम, अखरोट और किशमिश इन ड्राई फ्रूट्स को खीर के पोषक तत्व को बढ़ाने तथा बेहतरीन स्वाद के लिए उपयोग किया जाता है.
6. इसे कितने नामों से जाना जाता है ?
भारत में खीर की बहुत से रेसिपी हैं, कोई इसे फिरनी कहता है तो कुछ लोग इसे रबड़ी या राइस पउड्डइंग भी कहते हैं. इसका प्राचीन नाम पायसम है.
आज के इस लेख में खीर बनाने की रेसिपी के बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश की है अगर आप कुकिंग करने के शौकीन है तो हमारे इस वेबसाइट पर बने रहिए हम यहां पर रेसिपी से संबंधित लेख अपलोड करते रहते हैं.
धन्यवाद !2828
लेखक : नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम नुपेश g है, आशा है यह लेख आप सभी को पसंद आया होगा। इस website पर पाठकों के लिए शानदार रेसिपी और अन्य जानकारी से संबंधित लेख अपलोड करता रहता हूं। अगर आप इस लेख के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं या लेख में त्रुटि नजर आए तो different00info@gmail.com या नीचे जाकर Contact us पर क्लिक कर हम तक पहुंच सकते हैं. आप चाहें तो इस रेसिपी के बारे में सुझाव दे सकते हैं.